गाजीपुर, जून 9 -- गाजीपुर। शहर के सकलेनाबाद-लंका मार्ग पर जेल गेट के समीप लगे 400केवीए ट्रांसफार्मर के केबल में सोमवार की शाम आग लग गया। इससे एबीसी के केबल जल गया। केबल जलने से करीब एक घंटा बिजली आपूर्ति बाधित रही। जेई ने प्रकाश नगर उपकेंद्र से शटडाउन लिया उसके बाद लाइन मैनों ने जले केबल को जोड़ा उसके बाद बिजली आपूर्ति चालू हुई। इधर केबल जलने से लंका, सकलेनाबाद सहित अन्य क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद रही। इससे उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशान होना पड़ा। एसडीएओ सुधीर कुमार ने बतायाकि कि लंका के पास केबल में आग लगने से आपूर्ति बाधित रही। बनने के बाद आपूर्ति चालू कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...