गाजीपुर, मई 11 -- दिलदारनगर। स्थानीय विद्युत उपकेंद्र का केबल में खराबी आने के कारण करीब आठ घंटे से शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित है। गर्मी के मौसम में बिजली कटौती से लोगों को परेशान रहे। बिजली कटौती के कारण दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है। घरेलू कामकाज और व्यावसायिक गतिविधियां ठप्प हो गया है। विद्युत कर्मियों के अथक प्रयास से केबल मरम्मत के बाद छह घण्टा बाद आपूर्ति बहाल हुई। इस पर उपखंड के अवर अभियंता सुरेश कुमार ने बताया कि लाइन में तकनीकी खराबी के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...