सुल्तानपुर, नवम्बर 18 -- सुलतानपुर। नगर के सिरवारा रोड से दलित बस्ती होकर बिनोवापुरी को जाने वाले जर्जर मार्ग पर बिजली कट-फटे केबल का मकड़जाल राहगीरों के सिर तक छू रहा है। इससे राहगीरों के सिर में कट-फटा बिजली का केबल लोगों के सिर में टच कर रहा है। इससे राहगीरों में बड़े हादसे का खतरा बना हुआ है। आए दिन नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...