गोरखपुर, सितम्बर 27 -- सहजनवा (गोरखपुर)। सहजनवा क्षेत्र के तिवरान गांव में शुक्रवार सुबह नीचे लटक रहा केबल ऊपर करने के दौरान करंट की चपेट में आने से चाचा-भतीजा गंभीर रूप से झुलस गए। दोनों को उपचार के लिए सीएचसी ठर्रापार लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सहजनवा-घघसरा मार्ग पर शव रखकर जाम कर दिया और बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। अफसरों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। जानकारी के अनुसार, तिवरान गांव के चंद्रेश ने घर के लिए पोल से बिजली का कनेक्शन लिया था, लेकिन पड़ोसी से विवाद के बाद केबल काट दी गई। इसकी शिकायत बिजली विभाग से की गई, पर जिम्मेदारों ने ध्यान नहीं दिया। मजबूरी में चंद्रेश ने चार सौ मीटर दूर स्थित ट्रांसफार्मर से बांस और लोहे के पोल क...