नई दिल्ली, अगस्त 26 -- नई दिल्ली। केफिन टेक्नोलॉजीज ने नियामकीय मानदंडों के कथित उल्लंघन से संबंधित एक मामले को निपटाने के लिए मंगलवार को बाजार नियामक सेबी को 87.7 लाख रुपये का भुगतान किया। केफिन टेक्नोलॉजीज ने अगस्त, 2024 में सेबी को एक अर्जी दी थी और इस न्यायिक कार्यवाही का निपटारा करने का अनुरोध किया गया था। समझौते के आदेश के मुताबिक, भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) इन उल्लंघनों के लिए केफिन टेक्नोलॉजीज के खिलाफ आगे कोई कार्रवाई नहीं करेगा। केफिन टेक्नोलॉजीज के खिलाफ आठ जुलाई, 2024 को शुरू की गई कार्यवाही अब समाप्त कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...