बुलंदशहर, नवम्बर 11 -- खुर्जा। नगर के केपी पब्लिक स्कूल में मिनी-गोल्फ खेल का निर्माण किया जा रहा है। स्कूल के डायरेक्टर अभिनव राय ने बताया कि एसोसिएशन ऑफ एशिया व मिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव सूरज यतोलकर के आगमन पर मिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ जिला द्वारा स्वागत किया गया। स्कूल परिसर में मिनी गोल्फ के निर्माण को देखने व उसके बारे में मार्गदर्शन करते हुए योतिलकर ने प्रयासों की सराहना की और कुछ संकेत बिंदु बताए। साथ ही उन्होंने सन् 1916 में स्थापित जे.ए-एस.इंटर कॉलेज का भी दौरा किया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार से गुहार लगाते हुए पुरातन धरोहर को संरक्षित व सुरक्षित करने के लिए प्रयास करेंगे। केपी पब्लिक स्कूल की निर्देशक एवं जिला बुलंदशहर मिनी गोल्फ एसोसिएशन की अध्यक्ष विनीता यह नया खेल खिलाड़ियों में एक नया जोश और उत्साह भरे...