प्रयागराज, अगस्त 19 -- केपी ट्रस्ट की ओर से संचालित केपीयूसी छात्रावास के अधीक्षक डॉ. हौसिला सिंह ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। बीते 21 वर्षों से लगातार अधीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे डॉ. हौसिला के इस फैसले से छात्रावास में हड़कंप मच गया। अंत:वासी भावुक हो उठे। कई छात्रों ने उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब वह पद पर बने रहने का अधिकार नहीं समझते। अंततः छात्रों ने जुलूस निकालकर उन्हें विदाई दी और घर तक छोड़ा। बताया जाता है कि डॉ. हौसिला ने छात्रावास के मुख्य द्वार और पेयजल की समस्या को लेकर कई बार ट्रस्ट से पत्राचार किया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हाल ही में छात्रावास में आरओ न होने के कारण छात्रों को पानी खरीदकर पीना पड़ा। इसी अनदेखी से आहत होकर उन्होंने कॉमन हॉल में अंत:वासियों की बैठक बुलाकर इस्तीफ...