नई दिल्ली, मई 2 -- नई दिल्ली। मार्वल किंग लिमिटेड के ब्रांड केपीजी मसाले ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 100 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य रखा है। मात्र 14 महीने पुराने ब्रांड ने वित्त वर्ष 2024-25 में 50 करोड़ रुपये की टर्न ओवर हासिल की है। कंपनी के प्रबंध निदेशक गौरव जैन ने कहा कि अपनी पहुंच एक लाख दुकानों तक करने के लिए हमारी सेल्स तथा मार्केटिंग टीम अपना संपूर्ण प्रयास कर रही है। कंपनी ई-कॉमर्स तथा क्विक-कॉमर्स जैसे मार्केट प्लेस पर भी अपनी पकड़ मजबूत करेगी। कंपनी पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, मध्य प्रदेश तथा बिहार में अपनी पकड़ और मजबूत कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...