उरई, जनवरी 11 -- कदौरा। कस्बे में स्तिथ मुमताज मिनी क्रिकेट स्टिडियम में हर वर्ष की तरह इस भी कदौरा प्रीमियम लीक केपीएल का भव्य शुभारंभ 13 जनवरी को होने जा रहा है जिसमे कई जनपदों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। नए वर्ष की शुरुआत के साथ मुमताज मिनी स्टेडियम में केपीएल कदौरा प्रीमियम लीग सीजन 5 का आगाज 13 जनवरी को होगा जिसमें हमीरपुर,जालौन,कानपुर देहात, मध्य प्रदेश, दिल्ली सहित कई जनपदों व शहरों की टीमे अपना अपना जलवा दिखाएंगी। इस दौरान कार्यक्रम आयोजक राहुल परिहार ने बताया कि क्रिकेट टूर्नामेंट यानी केपीएल का आगाज 13 जनवरी से होगा जो 10 दिनों तक चलेगा जिसमें कई जनपदों की टीमें प्रतिभाग करेंगी जो कस्बा के मुमताज मिनी क्रिकेट स्टिडियम ग्राउंड पर सीजन 5 का टूर्नामेंट होगा जिसमें फाइनल मैच की विजेता टीम को 51 हजार व उपविजेता को 25 हजार की धनराशि व म...