बांदा, जून 13 -- बांदा। संवाददाता मां-बाप के साथ बुआ के घर गए दो सगे भाई केन नदी में नहाते वक्त डूब गए। हल्ला-गुहार मचने पर आसपास के लोगों ने नदी में छलांग लगाकर मशक्कत से दोनों को बाहर निकाला। आनन फानन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां बड़े भाई की मौत हो गई। देहात कोतवाली क्षेत्र के जौरही गांव निवासी कौशल यादव बुधवार को परिवार को लेकर जनपद छतरपुर के बारीगढ़ में रहनेवाली बहन रानी के घर गए। गुरुवार सुबह उनका 15 वर्षीय बेटा प्रिंस और सात वर्षीय बेटा पीयूष आसपास के बच्चों के साथ केन नदी नहाने गए। नहाते समय पैर फिसल जाने से प्रिंस गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख बचाने के लिए छोटे भाई पीयूष ने भी नदी में छलांग लगा दी। वह भी डूब गया। साथी बच्चों ने शोर मचाया तो आसपास नहा रहे लोग दौड़े। जानकारी पर कुछ ही देर में घरवाले भी पहुंच गए। कड़ी ...