औरंगाबाद, जून 9 -- बिहार के पूर्व मंत्री और राजद प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. सुरेश पासवान ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि 11 साल के शासन में बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार और पलायन की स्थिति बद से बदतर हो गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि कालाधन वापस नहीं आया, न ही 15 लाख रुपये लोगों के खातों में जमा हुए। दो करोड़ युवाओं को हर साल नौकरी और किसानों की आय दोगुनी करने का वादा भी खोखला साबित हुआ। सीमाओं की सुरक्षा कमजोर होने से आतंकी हमले बढ़े, लेकिन सरकार केवल बयानबाजी और आत्मप्रशंसा में व्यस्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...