मधुबनी, मई 30 -- मधुबनी। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा ने गुरुवार को बालिका गृह व व विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया। उन्होंने बालिका गृह में आवासित बालिकाओं की संख्या का जायजा लिया। गृह की क्षमता एवं आधारभूत संरचना, उपलब्ध सुविधाओं एवं भोजन का मेन्यू आदि की जानकारी ली। अलग-अलग कमरों के बच्चों से भी उन्होंने पूछताछ की। बालिका गृह के भंडारगृह, रसोईघर, बच्चों के आवासन कक्ष इत्यादि का निरीक्षण किया गया। खाद्य सामग्री के डब्बे एवं चावल की गुणवत्ता की भी जांच की। विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। दत्तक गृह के बच्चों के नियमित चिकित्सीय जांच की समीक्षा की गई। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रतिनियुक्त डाक्टर, एएनएम एवं सुरक्षा बल के विषय में भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जिला बाल संरक्षण ईकाई के सहायक न...