मधुबनी, फरवरी 4 -- लौकही,निज संवाददाता। झंझारपुर के सांसद रामप्रीत मंडल ने संसद में अपने संसदीय क्षेत्र के मुद्दों को गंभीरता से उठाया। राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद चर्चा में उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अगुआई में देश का चतुर्दिक विकास हो रहा है। अर्थ व्यवस्था मजबूत हो रही है। सरकारी योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिल रहा है। विश्व में भारत का सम्मान बढ़ रहा है। आज इसकी जितनी प्रशंसा की जाय वह कम है। अपने संसदीय क्षेत्र की चर्चा करते हुए कहा कि आजादी के 75 वर्ष पूरा हो चुका है। वे दूसरी बार सदन में पहूंचें, लेकिन उनके संसदीय क्षेत्र में एक भी केन्द्रीय विद्यालय नहीं है। जिससे काफी असुविधा होती है,उन्होंने शिक्षा मंत्री से झंझारपुर में केन्द्रीय विद्यालय खुलवाने की मांग की। इसके अलावे उन्होंने सीतामढ़ी-जयनगर- लदनियां- ल...