हल्द्वानी, फरवरी 10 -- हल्द्वानी। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री अजय भट्ट ने हल्द्वानी में हुई इस दुखद घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि न्यायालय के निर्देश के क्रम में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर हमला बेहद निंदनीय नहीं है। अपने सऊदी अरब दौरे पर गए भट्ट ने घटना को लेकर फोन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी से बातचीत की। भट्ट ने कहा कि समाज में अशांति फैलाने वालों को सख्त सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से इस घटना को अंजाम देने वालों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। भट्ट ने हमले में घायल होने वाले पुलिस, प्रशासन व पत्रकारों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...