समस्तीपुर, सितम्बर 27 -- सरायरंजन। प्रखंड क्षेत्र के नरघोघी गांव स्थित अभियंत्रण महाविद्यालय में शनिवार को केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह का आगमन होगा। श्री शाह के आने को लेकर नरघोघी में प्रशासन की ओर से सभी तैयारी पूरी हो गई है। श्री शाह का हेलीकाप्टर करीब 11. 50 सुबह में नरघोघी हाई स्कूल के मैदान में उतरेगा। श्री शाह के आने पर कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया जाएगा। स्वागत के बाद सीधे इंजीनियरिंग कालेज के सभाकक्ष में जाएंगे। सभाकक्ष में जाने से पूर्व भी गेट के बाहर कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया जाएगा। सभाकक्ष में पांच जिले के भाजपा के 10 जिलाध्यक्ष, भाजपा के सांसद, निवर्तमान सांसद, विधायक, निवर्तमान विधायक, जिला सचिव, जिला महासचिव, महामंत्री आदि कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। हालांकि प्रशासन की ओर से कोई गाइडलाइन नहीं दिया गया है...