धनबाद, फरवरी 21 -- गोविंदपुर, प्रतिनिधि। केनरा बैंक की गोड़तोपा शाखा में गुरुवार को शिविर लगा 50 लाख रुपए का केसीसी ऋण वितरित किया गया। शाखा प्रबंधक अनिल मल्लिक ने कुल नौ महिला व एक पुरुष को ऋण दिया। उन्होंने लाभुकों से कृषि ऋण का सदुपयोग करने तथा समय पर बैंक को अदा करने की भी अपील की। मौके पर बैंक अधिकारी अरविंद प्रभाकरण, मुखिया विनोद रजवार, उप मुखिया चुरकी हेंब्रम, बैंक सखी गुंजा देवी, अंशु देवी, सुनीता देवी, चंपा देवी, लता कुमारी, चंचल, सुनीता, भादू, चमेली देवी, राजीव आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...