पूर्णिया, अगस्त 26 -- केनगर, एक संवाददाता।रविवार की शाम केनगर थाना परिसर में निवर्तमान थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता के अररिया जिले में स्थानांतरण होने पर विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ जनप्रतिनिधि और समाजसेवी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मालूम हो कि नवदीप कुमार गुप्ता ने 26 जनवरी 2024 को केनगर थानाध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया था। बीते सात महीनों में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने अपराध पर लगाम कसने और विवादों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। समारोह में संबोधित करते हुए एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि नवदीप कुमार गुप्ता अपने कार्यकाल में पूरी तरह मुस्तैद और बेदागदार रहे। वे जहां भी रहेंगे, एक कुशल थानाध्यक्ष के रूप में नेतृत्व करेंगे। वहीं बीडीओ आशीष कुमार ने कहा कि अपराध नियंत्रण में उनकी...