पूर्णिया, अक्टूबर 30 -- केनगर, एक संवाददाता। चम्पानगर बाजार स्थित केनगर-चम्पानगर रोड पर जाम की समस्या आम हो गई है। यहां प्रतिदिन जाम लगना आम बात है। ज्ञात हो कि सोमवार को चम्पानगर में आम हाट के अलावे मवेशी हाट भी लगता है। सोमवार को तो सारा दिन जाम ही जाम लगा रहता है। जाम लगने पर किसी वाहन को चम्पानगर बाजार को पार करने में घंटों लग जाता है और जाम की स्थिति और विकराल हो जाती है। जाम के विकराल स्थिति से चम्पानगर बाजार कराहने लगता है। लोगों को पैदल पार करना भी मुश्किल हो जाता है। जाम से निजात दिलाने के लिए न तो पुलिस प्रशासन यहां कुछ करती है और न हीं नगर पंचायत चम्पानगर की ओर से कोई कदम उठाया जाता है। चम्पानगर बाजार के पूर्वी छोर से पश्चिमी छोर तक रोड किनारे के दुकानदारों ने रोड की जमीन का अतिक्रमण कर दुकान को रोड तक ले आया है। सड़क किनारे फल...