वाराणसी, जुलाई 8 -- वाराणसी। केदार घाट (भेलूपुर) पर गंगा स्नान के दौरान मंगलवार सुबह छित्तूपुर (सिगरा) की हरिनगर कॉलोनी निवासी 22 वर्षीय वीरभद्र पांडेय उर्फ कल्लू डूब गया। उसकी तलाश की जा रही है। वीरभद्र पांडेय ऑटो चालक था। वह अपने दोस्त अनुराग पांडेय के साथ मंगलवार को गंगा स्नान के लिए केदार घाट पर गया था। नहाते वक्त वीरभद्र डूबने लगा। अनुराग ने मदद के लिए शोर मचाया तबतक वीरभद्र पानी में समा चुका था। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। अस्सी चौकी प्रभारी पार्थ तिवारी मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ टीम को सूचित किया। जल पुलिस को भी मौके पर बुलाया गया। एनडीआरएफ और जल पुलिस ने खोजने की काफी कोशिश की लेकिन कल्लू का पता नहीं चल सका। वह तीन भाई एक बहन में दूसरे नंबर पर था। पिता छोटू घटना की खबर मिलते ही गश खाकर गिर पड़े।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...