मुजफ्फरपुर, मार्च 15 -- मुजफ्फरपुर। भाजपा विधायक केदार गुप्ता को मंत्री बनाए जाने पर पार्टी के साथ ही अन्य संगठनों ने बधाई दी है। पूर्व नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने सभी नए मंत्रियों को बधाई दी। भाजपा नेता भगवान लाल महतो ने केंद्रीय व प्रदेश नेतृत्व को इसके लिए बधाई दी। अखिल भारतीय कानू हलवाई विचार मंच के संयोजक जितेन्द्र गुप्ता ने कुढ़नी विधायक केदार प्रसाद गुप्ता को मंत्री बनाए जाने पर बधाई दी है। बधाई देने वालों में मझौली खेतल विकास मंच के अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता, डिप्टी मेयर डॉ. मोनालिसा, डा. नवीन कुमार, बबलू आडवाणी, चंदा देवी, लक्ष्मी साह, प्रभु साह आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...