मुजफ्फरपुर, नवम्बर 22 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके मंत्रियों के शपथ ग्रहण के साथ ही सरकार गठन की प्रक्रिया पूरी हो गई। लेकिन, इस मंत्रिमंडल में पुराने कई मंत्रियों को जगह नहीं मिल पाई। पुरानी सरकार में शामिल जिले के दो मंत्रियों केदार प्रसाद गुप्ता व राजू कुमार सिंह को भी मंत्रिमंडल से बाहर रखा गया। इससे उनके समर्थकों में मायूसी छाई है। उन्होंने इसको लेकर गुरुवार को रोष भी जताया। पूर्व मंत्री केदार ने इसे खुद के लिए निराशा से भरा पल बताया। वहीं, राजू कुमार सिंह से संपर्क नहीं होने के कारण उनके विचार नहीं जाना जा सका। पूर्व पंचायती राज मंत्री और कुढ़नी से भाजपा विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि वे निराश जरूर हैं, लेकिन हताश नहीं। भाजपा अपने कार्यकर्ताओं का ख्याल रखने वाली पार्टी है। आगे ...