हल्द्वानी, जुलाई 31 -- हल्द्वानी। विज्डम पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान हिंदू देवी-देवताओं व मान्यताओं पर आधारित नाटकों का मंचन किया गया। प्रतियोगिता में केदारनाथ सदन ने पहला व बदरीनाथ सदन ने दूसरा स्थान पाया। प्रबंध निदेशक राजेंद्र सिंह पोखरिया ने छात्रों को धर्म का सम्मान करने को धार्मिक ज्ञान अर्जित करने का आह्वान किया। एसेंट में नवनिर्वाचित प्रीफेक्ट्स को बैच प्रदान किए हल्द्वानी। एसेंट पब्लिक स्कूल कमलुवागांजा में गुरुवार को स्कूल कैबिनेट सत्र 2025-26 के लिए 9वीं व 10वीं के प्रीफेक्ट्स को बैच दिए गए। नवनिर्वाचित प्रीफेक्ट्स नितिन पचौली, तेजस सुयाल, हितेश जोशी, उदयवीर सिंह, शालिनी बोरा, विशेष रस्तोगी, लक्ष्य नैनवाल, वर्षा भंडारी को प्रधानाचार्य प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व में सम्मान दिया गया...