रुद्रप्रयाग, सितम्बर 11 -- बरसाती मौसम खत्म होने के बाद केदारनाथ धाम की दूसरे चरण की यात्रा का आगाज हो गया है। ऐसे में कपाट बंद होने तक अब बड़ी संख्या में केदारनाथ धाम में यात्रियों की आवाजाही होगी। उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाला एक महीना केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए बेहतर होगा। इस सीजन में केदारनाथ धाम की यात्रा महज एक महीना 11 दिन शेष रह गई है। भैया दूज को बाबा केदार के कपाट शीतकाल के लिए बंद होंगे, ऐसे में इस साल की यात्रा के शेष दिनों में यात्री बाबा के दर्शन करना चाहते हैं। सितम्बर शुरू होते ही मौसम भी साफ होने लगा है। केदारनाथ धाम में एक बार फिर से यात्रियों की संख्या बढ़ने लगी है। जबकि आगामी 15 सितम्बर से हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू होगी इसके लिए हेलीपैडों पर भी रौनक दिखने लगी है। हेलीकॉप्टर कंपनियों से जुड़ा स्टाफ हेली संचालन को ल...