रुद्रप्रयाग, अगस्त 13 -- मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए प्रशासन के निर्देशों पर दूसरे दिन भी केदारनाथ यात्रा स्थगित रही। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस द्वारा उन्हें सुरक्षित होटल-लॉज में ठहरने का आग्रह किया। साथ ही कहा कि मौसम सामान्य होने पर आवाजाही शुरू कराई जाएगी। जनपद में भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए सुरक्षा के रूप में प्रशासन के निर्देशों पर तीन दिन के लिए केदारनाथ यात्रा रोकी गई है। हालांकि यात्री लगातार केदारनाथ जाने का दबाव बना रहे हैं किंतु पैदल मार्ग पर भूस्खलन एवं पत्थर गिरने की संभावना को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा के लिए यात्रा स्थगित की है। बुधवार को सुबह से ही सोनप्रयाग और गौरीकुंड में पुलिस तैनात रही। पुलिस ने यहां आने वाले यात्रियों को मौसम अलर्ट को देखते हुए यात्रा स्थग...