रुद्रप्रयाग, अगस्त 11 -- मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मौसम पूर्वानुमान को देखते हुए प्रशासन ने आगामी तीन दिनों (12, 13 और 14 अगस्त) के लिए केदारनाथ यात्रा को स्थगित कर दिया है। केदारनाथ आने वाले सभी यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि मौसम की चेतावनी को देखते हुए फिलहाल यात्रा करने से बचें। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के पूर्वानुमान के अनुसार 12, 13 और 14 अगस्त को राज्यभर सहित जनपद रुद्रप्रयाग में भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है। इस चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि राज्य आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी विभागों को सतर्क और अलर्ट मोड में रहने के निर्देश द...