रुद्रप्रयाग, फरवरी 26 -- केदारनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित होते ही केदारघाटी में यात्रा की तैयारियां भी शुरू हो जाती है। हर कोई बाबा केदार के जयघोषों के साथ अपने कारोबार की तैयारियों में जुट जाता है। रुद्रप्रयाग से लेकर गौरीकुंड और केदारनाथ तक तैयारियों की योजना बनाई जाने लगी है। केदारघाटी ही नहीं पूरे विश्व के लोगों को आज के दिन का इंतजार रहता है। बाबा केदार के कपाट खुलने की तिथि घोषित होते ही केदारघाटी में उत्साह का माहौल शुरू हो गया है। हर कोई भगवान केदारनाथ से क्षेत्र की खुशहाली की प्रार्थना कर रहे हैं। केदारघाटी ही नहीं सम्पूर्ण विश्व के पालनहार भगवान केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के दिन ऊखीमठ मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रही। जबकि यात्रा को लेकर भी लोगों में खुशी का माहौल देखा गया। ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में पूजा अर्चना के बाद ल...