रुद्रप्रयाग, फरवरी 20 -- केदारनाथ धाम सहित हिमालय के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो रही है। जबकि निचले स्थानों पर रिमझिम बारिश हुई है। सुबह से ही मौसम खराब होने से ठिठुरन बढ़ गई है जिससे लोग ठंडे इलाकों में अलाव का सहारा ले रहे हैं। बीती रात से जनपद में मौसम बदल गया। मुख्यालय सहित जनपद के सभी कस्बों में गुरुवार को आसमान में बादल छाए रहे। जबकि कुछ ही देर बाद रिमझिम बारिश होने लगी। केदारनाथ में बीती रात से बर्फबारी हो रही है। गुरुवार को भी केदारनाथ धाम, तुंगनाथ, चन्द्रशिला सहित अनेक ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी हो रही है। केदारनाथ में 2 फीट से अधिक नई बर्फ गिर गई है। फरवरी माह में हो रही बर्फबारी से एक बार फिर से केदारपुरी ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है। वहीं केदारनाथ में मंदिर सुरक्षा पर आईटीबीपी के जवान तैनात है जो बर्फबारी के बीच भी...