पूर्णिया, जनवरी 22 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। वसंत पंचमी के अवसर पर भवानीपुर राजधाम स्थित मां भवनदेवी मंदिर प्रांगण में चार दिवसीय महासरस्वती यज्ञ सह प्रतिमा पूजन का आयोजन 23 जनवरी से किया जाएगा। इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन नव भारत निर्माण सेना एवं भवनदेवी युवा एकता क्लब के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। आयोजन समिति ने जानकारी देते हुए बताया कि यह धार्मिक कार्यक्रम वर्ष 2014 से निरंतर आयोजित होता आ रहा है, जिसमें हर वर्ष बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेकर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं। इस वर्ष आयोजन को और अधिक भव्य एवं आकर्षक स्वरूप देने के उद्देश्य से मंदिर परिसर में केदारनाथ धाम के स्वरूप में भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है, जो श्रद्धालुओं के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। चार दिनों तक चलने वाले इस यज्ञ के दौरान वैदिक मंत्रो...