किशनगंज, जून 15 -- किशनगंज, एक संवाददाता। केदारनाथ सहित चार धाम की यात्रा पर श्रद्धालुओं का जत्था शनिवार को किशनगंज से रवाना हुआ। किशनगंज रेलवे स्टेशन से रवाना होने से पूर्व श्रद्धालु हर हर महादेव का जयकारा लगाया। जिस माहौल भक्तिमय हो उठा। केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री एवं गंगोत्री की यात्रा पर सभी श्रद्धालु जाएंगे। जत्था में शामिल गौतम भगत ने बताया कि 12 दिवसीय धार्मिक यात्रा के दौरान दिल्ली, हरिद्वार पहुँचने के बाद हरिद्वार से केदारनाथ, बद्रीनाथ, यमुनोत्री एवं गंगोत्री की यात्रा प्रारम्भ करेंगे। इसमें गौतम भगत के अलावा प्रकाश भगत, दीपक भगत, अजय सरकार, निरुपम देवनाथ, श्रीराम, रूबी भगत इत्यादि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...