सहरसा, जनवरी 15 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। केदली वन स्थित संत ज्योति धाम में 12 वां तीन दिवसीय भगैत महा सम्मेलन का भव्य शुभारंभ विधायक डॉ गौतम कृष्ण सहित आयोजन समिति के सदस्यों ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर प्रदेश की दर्जनों भगैत गायन मंडलियों द्वारा दिन-रात चलने वाले लोक गायन की शुरुआत की गई। उद्घाटन समारोह में विधायक डॉ. गौतम कृष्ण ने अपने बीडीओ के प्रथम कार्यकाल की स्मृतियों को साझा करते हुए लोक देवता के रूप में प्रचलित संत ज्योति धाम महा सम्मेलन को राजकीय दर्जा दिलाने के लिए प्रयासरत रहने की बात कही। उन्होंने केदली वन धाम को लोक गायन भगैत के प्रमुख संत बाबा ज्योति के सिद्धपीठ के रूप में विकसित करने हेतु बिहार सरकार से संवाद स्थापित करने का आश्वासन दिया। गुलाब यादव की अध्यक्षता एवं प्रशांत यादव के संचालन में आयोजित समारोह को कई जनप्रति...