रामगढ़, फरवरी 8 -- वेस्ट बोकारो, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग क्षेत्र की केदला वाशरी के चार नंबर कोयला बंकर में आग लग गई। यह घटना शुक्रवार की शाम में हुई थी। जिसके बाद प्रबंधन ने आग को बुझाने के लिए बंकर में पाइप से पानी डालना शुरु किया तत्पश्चात देर रात में आग से धुआं निकला बंद हो गया। लेकिन शनिवार की सुबह पुन: बंकर से धुआं उठना शुरु हो गया। जिसके बाद केदला वाशरी परियोजना पदाधिकारी पीके सिंह ने हजारीबाग एरिया से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को बुलवाया। वहीं साथ में वाशरी के अलग अलग वाटर सप्लाई के पानी को भी पाइप के माध्यम से बंकर में डालना शुरु किया। काफी मशक्त के बाद आग से धुआं उठना जब बंद हुआ तो उस कोयला को कन्वेयर वेल्ट के माध्यम से बंकर के अंदर से खाली किया गया। मौके पर पीओ पीके सिंह ने कहा कि जब कोयला गर्म होता है तो इस तरह की घटना होती ...