रामगढ़, दिसम्बर 20 -- केदला, निज प्रतिनिधि। मांडू प्रखंड के केदला मध्य पंचायत क्षेत्र के केदला नगर और नावाडीह गांव में शुक्रवार की रात हाथी ने जमकर उत्पात मचाया। लगभग 12.30 बजे हाथी नगर के 14 नंबर स्थित जन वितरण प्रणाली दुकानदार फागु उरांव के दुकान पर धावा बोला। दुकान का दरवाजा तोड़ कर हाथी ने अंदर में रखे लगभग तीन क्विंटल चावल, दो क्विंटल गेंहु को खा गया और एक क्विंटल नमक को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहां से आगे बढ़ने पर जुबली अस्पताल रोड निवासी महेंद्र साव के घर पर धावा बोला। घर के दीवार को तोड़कर अंदर रखे एक क्विंटल चावल और एक क्विंटल गेंहु को खा गया। वहीं दीवार गिरने से घर में रखे टेबल, कुर्षी, सिलाई मशीन और घर का एडवेस्टर सीट को तोड़ दिया है। महेंद्र साव ने बताया कि हमलोग हाथी के आते ही घर के पिछले दरवाजे से बाहर निकल गए थे। वहीं इसके बाद...