रामगढ़, जून 12 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र की केदला उत्खनन परियोजना में बुधवार को श्रमिक संगठन सीसीएल सीकेएस का केदला शाखा कार्यालय का उदघाटन केदला नगर फोरमैन कॉलोनी में किया गया। कार्यालय का उद्घाटन संठन के केंद्रीय उपाध्यक्ष जेपी झा ने झंडोतोलन कर किया। मौके पर जेपी झा ने कहा कि बीएमएस से संबद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ मजदूरों का सिर्फ संगठन नहीं उनका यह परिवार है। हमारी संगठन मजदूरों के हित के लिए हर समय तत्पर रह कर काम करती है। केदला परियोजना में कार्यालय नहीं रहने से संगठन के पदाधिकारियों को काम करने में परेशानी होती थी। अब कार्यालय खुल जाने से मजदूरों के साथ साथ संघ के लोगों को भी इसका फायदा होगा। मौके पर गंगा महतो, राजेश कुमार, अभिमन्यु उपाध्याय, रविकांत चौधरी, संतोष कुमार, दामोदर महतो, शंकर निषाद आदि...