रामगढ़, अगस्त 14 -- केदला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला सीटू कमेटी की एक बैठक गुरुवार को केदला अंडरग्राउंड प्रोजेक्ट स्थित एनसीओईए कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता वासुदेव साव और संचालन बलभद्र दास ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रामगढ़ जिला सीटू कमेटी का जिला सम्मेलन पांच सितंबर 2025 को सयाल अंबेडकर भवन में किया जाएगा। सम्मेलन को सफल बनाने के लिए तैयारी पर चर्चा किया गया। वहीं बैठक में 9 जुलाई को हुई आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए कोयला मजदूरों को सीटू की ओर से धन्यवाद दिया गया। बैठक में झारखंड राज्य सीटू के संरक्षक स्व शिबु सोरेन, झारखंड राज्य सीटू के अध्यक्ष स्व मिथिलेश सिंह तथा मजदूर नेता चंद्रशेखर दुबे को श्रद्धांजलि देते हुए इनकी आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अकस्मात हम सभी क...