रामगढ़, सितम्बर 23 -- केदला, निज प्रतिनिधि। शरद नवरात्र के दूसरे दिन मंगलवार को केदला कोयलांचल के सभी पूजा पंडालों सहित आस पास के घरों में लोगों ने मां के द्वितीय स्वरुप मां ब्रह्राचारिणी की पूजा अर्चना विधिवत रुप से किया। वहीं लइयो चौक, इचाकडीह तीन नंबर, कलाली मोड़, बसंतपुर और केदला नगर पंडाल में पुरोहित ने माता के भक्तों को पूजा अर्चना पूरे विधि विधान के साथ कराया। मौके पर केदला नगर पंडाल के आचार्य रविंद्र कुमार पांडेय ने कहा कि मां का यह स्वरुप भक्तों को अनंत फल देने वाला है। इनकी उपासना से तप, त्याग, वैराग्य, सदाचार और संयम की वृद्धि होती है। देवी का यह रुप पूर्ण ज्योतिर्मय और अत्यंत भव्य है। इनके दाएं हाथ में जप की माला और बाएं हाथ में कमंडल धारण किये हुए हैं। इन्हें लाल और पीला फुल पसंद है। पूजा को सफल बनाने में कमेटी के तमाम लोग लग...