रामगढ़, सितम्बर 10 -- केदला, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को झारखंड उत्खनन परियोजना के छह नंबर में वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस और सीसीएल प्रबंधन ने तीन अवैध कोयला खदान को डोजरिंग कर बंद कराया। इस संबंध में वेस्ट बोकारो ओपी प्रभारी दीपक कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि रात के अंधेरे में कुछ कोयला चोर बंद मुहाने को खोलकर अवैध कोयला खनन कर रहे थे। जिसकी जांच सीसीएल सुरक्षा कर्मियों ने किया। जांचोपरांत सूचना सही पाए जाने पर मंगलवार को वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस के सहयोग से डोजरिंग कर तीन अवैध खदान को बंद कराया गया। ओपी प्रभारी ने कहा कि अवैध कोयला खनन के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। डोजरिंग की कार्रवाई लगभग डेढ़ घंटे तक चली। मौके पर वेस्ट बोकारो ओपी के सअनि अजय मिंज, सेफ्टी ऑफिसर राम साहेब, जेपी झा, ...