रामगढ़, नवम्बर 26 -- केदला, निज प्रतिनिधि। वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र के केदला चोपड़ा मोड़ में बुधवार की सुबह ट्रक और डंपर में आमने सामने से टक्कर हो गई। इस घटना में दोनो गाड़ी के ड्राइवर को हलकी चोटें आई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि डंपर नंबर जेएच 02 एडी 3316 रामगढ़ चरही मुख्य मार्ग से कोयला लेने केदला वाशरी बसंतपुर जा रहा था। वहीं विपरित दिशा से एक बारह चक्का ट्रक बीआर 10 जीबी 2766 आ रहा था। इसी बीच चोपड़ा मोड़ में दोनो के बीच आमने सामने से टक्कर हो गई। इस घटना में डंपर पलट गया। वहीं घंटो सड़क जाम हो गया। घटना के बाद वेस्ट बोकारो ओपी पुलिस ट्रक को ओपी ले गई। वहीं डंपर को सड़क से किनारे करवाया। जिसके बाद आवागमन शुरु हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...