रामगढ़, जून 14 -- केदला, निज प्रतिनिधि। सीसीएल हजारीबाग कोयला क्षेत्र के केदला उत्खनन परियोजना में नए पदस्थापित पीओ रंधीर कुमार सिंह का शनिवार को जनता मजदूर संघ यूनियन प्रतिनिधि और सदस्यों ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। मौके पर यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष राजू महतो ने नए पीओ से कहा कि हमें उम्मीद ही नहीं पूरा भरोसा है की आप मजदूर हित में बेहतर काम करेंगे। साथ ही परियोजना विस्तारीकरण के लिए रैयतों की अधिग्रहित भूमी के बदले उन्हें नौकरी और मुआवजा के लिए पहल करेंगे। वहीं पीओ रंधीर कुमार सिंह ने कहा कि परियोजना जमीन की समस्या से जुझ रहा है। ऐसे में सीसीएल की गाइड लाइन के अनुसार जो भी सहयोग बनेगा मैं निश्चित रुप से करुंगा। मौके पर केदला शाखा सचिव भूदेव महतो, अध्यक्ष रघुनंदन महतो, सह सचिव चरित्र राम, सदस्य बालेश्वर तूरी, प्रमोद करमाली, नीरज क...