लातेहार, जून 24 -- छिपादोहर प्रतिनिधि। केड पंचायत सचिवालय में सोमवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान योजना के तहत जन भागीदारी शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, अंचलाधिकारी मनोज कुमार, मुखिया अनीता देवी, पंचायत सचिव अनिल मिंज, आपूर्ति पदाधिकारी रामनाथ यादव और अन्य जनप्रतिनिधियों ने दीप जलाकर की। बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने कहा, इस अभियान का मकसद कमजोर जनजातीय समूहों और अनुसूचित जनजाति बहुल गांवों तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। सरकार की प्राथमिकता सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य और आवास जैसी बुनियादी सुविधाएं देना है। सीओ मनोज कुमार ने कहा, राज्य सरकार और जिला प्रशासन क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। आपूर्ति पदाधिकारी रामनाथ यादव ने ग्रामीणों से योजनाओं का ल...