कानपुर, मई 14 -- कानपुर देहात , संवाददाता। जिला मुख्यालय माती को शहर बनाने की जिम्मेदारी संभाले केडीए तीस साल बीतने के भी माती को शहर के रूप में विकसित नहीं कर सका। जबकि माती के विकास के लिए पृथक प्राधिकरण (एमडीए) बनाने के प्रस्ताव को शासन की मंजूरी नहीं मिल सकी। इसके अलावा अकबरपुर व रनियां नगर पंचायतो के साथ ही 39 गाँवों को जोड़कर बृहद नगर पालिका बनने के प्रस्ताव के लंबित हो जाने से माती के शहर बनने का सपना पूरा होने का अभी तक इंतजार है। ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए 25 अप्रैल 1981 को कानपुर नगर से दूसरी बार पृथक होकर जिला अस्तित्व में आया था।11 अप्रैल 1994 को माती में जिला मुख्यालय बनाने के साथ ही माती को मॉडल टाउन के रूप में विकसित करने के लिए अकबरपुर तहसील के 109 गांव केडीए के आधीन कर विकास की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके बाद केडीए क...