कानपुर, दिसम्बर 10 -- कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) में कार्य प्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने के लिए उपाध्यक्ष मदन सिंह गब्र्याल ने बुधवार को विभागीय कार्य वितरण में बड़ा बदलाव किया है। अभियंत्रण, प्रवर्तन, विक्रय और भूमि बैंक विभागों को अब 6 जोन में बांट दिया गया है। अब तक केडीए में सिर्फ 4 जोनों में अधिकारियों की तैनाती थी। नए आदेश के तहत जोन-1 और जोन-2 को ए व बी श्रेणी में विभाजित किया गया है, जबकि जोन-3 और जोन-4 पूर्व की तरह ही रहेंगे। सभी 6 जोनों में जोनल प्रभारी, सह प्रभारी, सह अभियंता व अवर अभियंता तैनात किए गए हैं। भवन एवं नियोजन, विधि, कार्मिक, मलिन बस्ती, किराया संपत्ति, जनसंपर्क, जनसूचना, केयर टेकर व वाहन, भंडार, कंप्यूटर, रिकॉर्ड और बल्क सेल समेत अन्य विभागों में भी नई तैनाती की गई है। जारी आदेश के अनुसार अर्रा-बिनगवां ...