कानपुर, अप्रैल 22 -- - वीनस क्लब, डायमंड क्लब, सिटी क्लब और जेडी क्लब ने जीते अपने-अपने मुकाबले - उत्कर्ष शर्मा और संस्कार शर्मा ने पांच-पांच खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया कानपुर, प्रमुख संवाददाता। केसीए की ओर से चल रही केडीएमए कानपुर क्रिकेट लीग सीनियर डिवीजन के पहले मैच में केडीएमए ने रोवर्स क्लब को छह विकेट से हराया। दूसरे मैच में वीनस क्लब ने बीवीएस को 241 रन से पराजित किया। तीसरे मैच में डायमंड क्लब ने वान्डर्स क्लब को 45 रन से हराया। चौथे मैच में सिटी क्लब ने फ्रेंड्स स्पोर्टिंग को सात विकेट से मात दिया। पांचवें मैच में जेडी क्लब ने कानपुर जिमखाना को 8 विकेट से पराजित किया। कानपुर साउथ मैदान पर खेले गए पहले मैच में रोवर्स क्लब ने 39.3 ओवर में 243 रन बनाए। टीम की ओर से अभिषेक यादव ने 71 रन, विकास यादव ने 48 रन बनाए। गेंदबाजी में शिव...