गोरखपुर, जुलाई 17 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। कबूतरी देवी राजेश्वर त्रिपाठी स्मारक पी.जी. कॉलेज डुमरी खास में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अन्तर्गत सागौन, पीपल, आम, नीम आदि के वृक्ष लगाये गए। इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्रबंधक समीर जॉली एवं उप प्राचार्य डॉ. रामू गुप्ता सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाइयों के स्वयं सेवक/स्वयं सेविकाओं, 44 एनसीसी बटालियन एवं 15 एनसीसी गर्ल्स बटालियन के कैडेटों ने पौधरोपण किया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सत्यवान कुमार यादव, डॉ. सच्चिदानंद तिवारी, डॉ. सुषमा श्रीवास्तव, डॉ. गीता शुक्ला, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. शैलेश पाण्डेय, डॉ. राहुल आनन्द, डॉ. शैलेश मल्ल, डॉ. ऋषिकेश विश्वकर्मा, डॉ. मधु शुक्ला डॉ. मंजुला त्रिपाठी, लेफ्टिनेंट वंदिता त्रिपाठी, आलो...