सिद्धार्थ, नवम्बर 15 -- भनवापुर। भनवापुर क्षेत्र के मंगराव स्थित प्राथमिक विद्यालय में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चाचा नेहरू के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया। वहीं बच्चों ने केक काट चाचा नेहरू का जन्मदिन मनाया। वहीं स्कूल में बच्चों के लिए विविध खेल आयोजित किए गए और प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। 200 मीटर दौड़ में विशाल, शहबाज और फरहान ने बाजी मारी, वही 100 मीटर रेस में जानवी दिशा और आरती ने जीत दर्ज की। कोन रेस में कृष्णा,दीपांशु और प्रियांशु विजय रहे, बैलून रेस में अजलान और अंकुश ने जीत दर्ज की, रस्साकशी खेल में कक्षा पांच की टीम विजई हुई। इस दौरान प्रधानाध्यापक दुर्गेश कुमार मिश्र, प्रदीप कुमार, सुनीता, दुर्गा, सुरभि श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव...