बलरामपुर, सितम्बर 19 -- बलरामपुर, संवाददाता। जिले में लगातार मूसलाधार बारिश से तुलसीपुर तहसील मुख्यालय से सटे कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं केजीबीवी हॉस्टल टापू बन गया है। विद्यालय के रास्ते, कैंपस एवं छात्राओं के कक्ष में जल भराव होने से उनकी शिक्षा प्रभावित हो रही है। वहीं महिला अध्यापिकाओं सहित अन्य शिक्षक कर्मचारियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। तुलसीपुर तहसील भवन के बगल संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं कस्तूरबा हॉस्टल में चारों तरफ जल भराव हो गया है। शहर का गंदा पानी बेटियों के पठन-पाठन कक्षा में घुसकर गंदगी एवं बदबू पैदा कर रहा है। बेटियों के रसोई घर से सटे आंगन में गंदा पानी घुसने से रसोई की साफ-सफाई करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की का...