बलरामपुर, सितम्बर 27 -- बलरामपुर। केंद्र एवं राज्य सरकार बेटियों को प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ाने एवं शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का संचालन कर रखा है। इन विद्यालयों में कक्षा छह से आठ तक की नि:शुल्क आवासीय शिक्षा बेटियों को दी जाती है। इतना ही नहीं आठवीं के बाद नवी से इंटर तक नि:शुल्क आवासीय शिक्षा देने के लिए कई विद्यालयों को उच्चकृत भी किया गया है। जिसमें छात्रावास एवं एकेडमी भवन का निर्माण कराया जा रहा है। लंबे समय से निर्माण कार्य होने के बाद भी भवनों का निर्माण कार्य अभी अधूरा पड़ा है। जिस कारण बेटियों की आगे की पढ़ाई बाधित हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...