नोएडा, मई 6 -- 24 अप्रैल को दो ट्रक आपस में टकरा गई थीं घायल का ग्रेनो के अस्पताल में इलाज चल रहा था दनकौर,संवाददाता। ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (केजीपी) पर आगे चल रहे ट्रक से पीछे से दूसरा ट्रक टकरा गया। इस हादसे में ट्रक का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के परिजनों ने आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ कोतवाली मंगलवार को केस दर्ज कराया है। हरियाणा के रेवाड़ी निवासी गोविंद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनका भाई संदीप ट्रक चालक था। 24 अप्रैल की रात वह गुजरात के अहमदाबाद से मुरादाबाद के लिए ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से एक कंपनी का सामान लेकर जा रहे थे। उनका कहना है कि दनकौर कोतवाली क्षेत्र में आगे चल रही ट्रक से उनका ट्रक पीछे से टकरा ...