लखनऊ, मई 9 -- पीजीआई, लोहिया के बाद केजीएमयू में शुरू हुई रोबोटिक सर्जरी सर्जरी विभाग ने दो मरीजों की रोबोटिक सर्जरी की लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। पीजीआई, लोहिया के बाद केजीएमयू ने भी रोबोटिक सर्जरी शुरू कर दी गई। केजीएमयू पहला सरकारी संस्थान है, जिसमें मेड इन इंडिया रोबोट क्रय किया गया है। कुलपति ने रोबोटिक ओटी का शुभारंभ किया। वहीं सर्जरी विभाग ने दो मरीजों की रोबोटिक सर्जरी की। शताब्दी भवन में रोबोटिक सर्जरी के लिए ऑपरेशन थिएटर तैयार किया गया है। कुलपति डॉ. सोनिया नित्यानंद ने बताया कि पहली 200 सर्जरी फ्री की जाएंगी। केजीएमयू में दो रोबोट आए हैं। दोनों मेड इन इंडिया हैं। पहला रोबोट जनरल सर्जरी विभाग को कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत मिला है। वहीं दूसरा रोबोट शताब्दी में पीपीपी मॉडल पर लगाया गया है। प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि...