लखनऊ, नवम्बर 20 -- निर्माण के लिए खुदाई से निकाली गई मिट्टी के निस्तारण में घालमेल -शिकायत के बाद केजीएमयू प्रशासन ने जांच शुरू कराई लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर के विस्तार और जनरल सर्जरी विभाग के नए भवन निर्माण के लिए खुदाई से निकाली गई मिट्टी की कालाबाजारी के गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप हैं कि नियमों को ताक पर रखकर मिट्टी बेची जा रही थी। इंजीनियर, कार्यदायी संस्था और ठेकेदार की भमिका सवालों के घेरे में है। केजीएमयू में 500 बेड का ट्रॉमा-2 का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं शताब्दी फेज-1 के पीछे सर्जरी विभाग की बहुमंजिला इमारत बनाई जा रही है। यहां बेसमेंट निर्माण के लिए तीन से चार बीघे क्षेत्र में करीब 12 फुट गहरी खुदाई की गई। लेकिन इस दौरान निकली लाखों रुपये मूल्य की मिट्टी को बिना किसी टेंडर प्रक्रिया के बेचने का बड़ा मामला...