लखनऊ, मार्च 3 -- केजीएमयू प्लास्टिक सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने कटे पंजे का प्रत्यारोपण करने में कामयाबी हासिल की है। इससे युवक को दिव्यांग होने से बचा लिया। अब मरीज पूरी तरह से स्वस्थ है। पैर में हरकत भी हो रही है। बाराबंकी निवासी दिलीप कुमार (30) 19 फरवरी की सुबह लगभग 8:30 बजे अपने ट्रैक्टर से आलू हार्वेस्टर को अलग करते समय दुर्घटना के शिकार हो गए थे। हार्वेस्टर उनके बाएं पैर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उनका पंजा पूरी तरह से कटकर अलग हो गया था। खून से लथपथ दिलीप को परिवारीजन बाराबंकी जिला अस्पताल ले गए, जहां इमरजेंसी में डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज किया। कटे पंजे को सावधानीपूर्वक साफ करके ठंडे पैक में संरक्षित किया। चोट की गंभीरता को देखते हुए उन्हें तुरंत केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। यहां शुरुआती इलाज व जांच के बाद प्लास्टिक सर्जरी ...